इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में 65 लाख का नुकसान

By: Aug 20th, 2019 12:13 am

बददी -बारिश ने जहां बद्दी-बरोटीवाला में खूब तबाही मचाई वहीं उद्योगों में भी जमकर कहर बरपाया। रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया बददी के उद्योग बिस्को एंस टेक्नोलॉजी प्लाट नं 70 में पानी घुस गया। पानी कंपनी की बेसमेंट में चला गया । कंपनी के निदेशक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस बरसात से उनकी फैक्ट्री की मशीनें, कच्चा माल, तैयार माल खराब हो गया और भवन को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें कुल मिलाकर कंपनी को 65 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। नरेंद्र ने बताया कि इस हादसे के कारण उनका उद्योग भी दो दिन से बंद पड़ा है और ऐसी बरसात की तबाही उन्होंने पहली बार देखी है। वहीं दूसरी और दो दिन से हो रही  से भूमिका पैकेजिंग क पनी प्लाट न 133 इपीआईपी बद्दी  फेज-दो में भारी पानी और मलबा आ गया। इस कारण से समस्त मशीनें और तैयार और कच्चा माल खराब हो गया। कंपनी मालिक पीएस पाल ने बताया कि कंपनी के साथ लगता पहाड़ उनकी फैक्ट्री पर आ गिरा और दीवार टूटने से पानी और मलबे ने खूब तबाही मचाई और कच्चा और तैयार माल तो नष्ट हुया ही साथ मे मशीनें भी खराब हुई जिससे सात लाख नुकसान हो गया। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा बद्दी के मोरपेन रोड अक्कांवाली  स्थित सुविधा एप्लायसिंस उद्योग में भी बारिश ने खूब तबाही मचाई और उद्योग में पानी भरने से लाखों का नुकसान हो गया। उद्योग की मशीनरी ,कच्चा व तैयार माल प्रभावित हुआ है। सुविधा एप्लायसिंस उद्योग के जीएम धीरज शेट्टी ने बताया कि रविवार को हु़ई भारी बारिश के कारण उद्योग की मशीनरी ,कच्चा व तैयार माल प्रभावित हुई है। वहीं उद्योग को भी मशीनरी के ठीक होने तक बदं करना पड़ा है, उन्होंने बताया कि इस कारण 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App