ईसीएचएस-सीएसडी को अप्रूवल

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

जवाली -जवाली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा काफी वर्षों से ईसीएचएस, सीएसडी व सैनिक वेलफेयर आफिस को जवाली में बनाने की  मांग उठाई गई थी, लेकिन नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर किसी ने जहमत नहीं उठाई। वता दें पिछले दो साल पहले विधायक अर्जुन ठाकुर ने विधानसभा के चुनावों के समय राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के चलवाड़ा में आने पर उनके समक्ष यह मांग रखी गई थी, जिसे उन्होंने इस मांग  को पूरा करने  का भरोसा दिलाया गया था, जिसे विधायक अर्जुन ठाकुर द्वारा गत दिनों एसडीएम अरुण शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ इसके लिए भूमि का चयन किया गया था। इसके उपरांत  बुधवार को पूर्व सैनिक समिति द्वारा शिव शंकर पैलेस लब जवाली में 12 बजे एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विधायक अर्जुन ठाकुर एवं जगदीश सिंह बुधवार सेना मेडल  कमांडर 21 सब-एरिया पठानकोट, कर्नल परितोष कमांडट सीओडी, कर्नल एमएस राणा सेना मेडल एसओ वेटरन  ने शिरकत की।  कमांडर जगदीश सिंह बुधवार ने अपने संबोधन में कहा है कि उन्होंने विधायक द्वारा रखी गई सभी मागों को अप्रूवल दे दी है और जल्द ही इसकी सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। एसडीएम जवाली अरुण शर्मा ने कहा कि जल्द ही आर्मी को सीएसडी, ईसीएच, सैनिक वेलफेयर आफिस के लिए व अन्य विभागों को भूमि आंबटित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App