ई-विंग्ज की छात्रा ने पास किया टीजीटी कमीशन

तीन छात्रों ने टेट में अच्छे अंक लेकर संस्थान का नाम किया रोशन, पालमपुर में 13 से शुरू होगी ब्रांच 

धर्मशाला -ई-विंग्ज अकादमी चामंुडा व धर्मशाला की छात्रा बंदना ने टीजीटी आर्ट्स कमीशन की परीक्षा बेहतरीन अंकों के साथ पास कर ली है। ई-विंग्ज की छात्रा की शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। इसके अलावा तीन छात्रों ने एचपी टेट की परीक्षा भी अच्छे अंकों के साथ पास की है। लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम देकर ई-विंग्ज अकादमी सफलता की नई बुंलदियों को छू रही है। इतना ही नहीं, अपनी सफलता के सिलसिले को बरकरार रखते हुए अब चाय नगरी पालमपुर में भी नई ब्रांच 13 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी, जिसके लिए छात्रों को दाखिला प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ई-विंग्ज अकादमी चांमुडा व धर्मशाला की छात्राओं में से बंदना निवासी योल तंगरोटी ने टीजीटी आर्ट्स टेट परीक्षा पास की है। इसके अलावा अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट पास करने वाले छात्रों में रश्मा 118 अंक, मीन ने 102 अंक और अनुप ने 97 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। उधर, ई-विंग्ज अकादमी चामंुडा-धर्मशाला के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने बताया कि छात्रों ने कमीशन और टेट परीक्षा में भी बेहतरीन परिणाम दिया है। उन्होंने बताया कि ई-विंग्ज के छात्र लगातार सभी परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं। इसके चलते ही अब चाय नगरी पालमपुर के मारंडा थ्री-एम प्लाजा में भी ई-विंग्ज की ब्रांच शुरू की जा रही है।  उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने के लिए छात्र दाखिला प्राप्त करने के लिए संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने बताया कि 13 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रथम बैच की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।