उद्योग जगत ने की एक लाख करोड़ के पैकेज की मांग

नई दिल्ली – उद्योग जगत ने गुरुवार को निवेश में तेजी लाने और सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये एक लाख करेड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की मांग की। उद्योग प्रमुखों ने यह भी कहा कि सरकार ने आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए उन्हें जल्दी ही कदम उठाने का आश्वासन दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में तेजी लाने के उपायों पर विचार के लिए शीर्ष उद्योगपतियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष बीके गोयंका ने कहा कि वैश्विक और घरेलू बाजार में मौजूदा नरमी के बीच त्वरित समाधान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में प्रोत्साहन पैकेज के रूप में हस्तक्षेप की जरूरत है। हमने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज का सुझाव दिया है।