उफनती स्वां को पार कर रहे लोग

चुरुड़ू में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, लोग अनजान

चुरुड़ू -जिला ऊना की एकमात्र नदी स्वां आजकल बरसात के दिनों में अपने रौद्र अवतार के लिए जानी जाती है। इसमे कब सैलाब आ जाए कोई नहीं बता सकता।  ऐसे में इस नदी में जाना खतरे से खाली नहीं है। बता दे स्वां नदी अभी तक कितने लोगों की जान ले चुकी है इसके उपरांत अभी भी लोग इसमें जा रहे है तथा खतरा मोल ले रहे हैं। चुरुड़ू से लोहारली के मध्य जाने के लिए एक ही रास्ता है जो कि स्वां नदी को पार करके जाना पड़ता है, परंतु इस उफनती नदी को पार करना आसान कार्य नहीं है। वहीं, स्वां में अवैध खनन के कारण जगह-जगह पर बड़े-बड़े खड्डे पड़ चुके है, जिनसे स्वां नदी की पानी में गहराई नापना मुश्किल हो जाता है। अवैध खनन के कारण कई जगहों पर स्वां इतनी गहरी हो चुकी है, जिसमे पूरी गाड़ी ही समा जाए, परंतु इन सब खतरों को जान कर भी अनजान बन कर लोग स्वां नदी हो अभी भी पार कर रहे हंै।  इससे कई बार कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है। वहीं, चुरुड़ू -लोहारली के मध्य एक पुल भी मंजूर हो चूका है। इसका कार्य अभी थोड़े समय में शुरू होने की प्रबल उम्मीद है, परंतु तब तक लोग यूं ही इस उफनती नदी में अपनी जान पर खेलकर स्वां को पार कर रहे है, जिस पर न तो प्रशासन लोगों को रोक रहा और न ही लोग खुद संभल रहे।