ऊना के पंडोगा में सीबीआई का छापा

हरोली – हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित अढ़ाई करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई की टीम ने पंडोगा स्थित एक शिक्षण संस्थान में दबिश दी है।  इससे पहले सीबीआई की टीम ने बंगाणा स्थित शिक्षण संस्थानों में भी दबिश दी थी। इसमें एक शिक्षण संस्थान के छात्रों से पूछताछ की गई थी। अब सीबीआई की टीम ने पंडोगा स्थित शिक्षण संस्थान में दबिश देकर वहां के रिकार्ड को खंगाला है और संस्थान प्रबंधकों से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि यह संस्थान भी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सीबीआई के राडार पर है। इसके चलते टीम ने इस  संस्थान पर दबिश देकर साक्ष्य जुटाए और कालेज प्रबंधन से सवाल-जबाब किए। इसके साथ-साथ जिला के कई अन्य शिक्षण संस्थान भी सीबीआई टीम की राडार पर हैं, जहां भी सीबीआई की टीम दबिश दे सकती है। बताते चलें कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निर्धन परिवारों से संबंधित छात्रों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई थीं। शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति हड़पने के लिए डम्मी एडमिशन किए और छात्रवृत्ति पाने के लिए एक ही मोबाइल नंबर का कई बार इस्तेमाल किया गया था।