ऊना में होनहारों को 17 को मिलेगी स्कॉलरशिप

ऊना –स्वतंत्रता सेनानी सत्यमित्र बख्शी वजीफा प्रकल्प के तहत हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ऊना 94 विद्यार्थियों को 35 हजार रुपए की छात्रवृत्ति 17 अगस्त को दी जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक भवन एमसी पार्क में सुबह नौ बजे होगा। इसमें स्वतंत्रता सेनानी सत्यमित्र बख्शी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जानकारी देते हुए हिमोत्कर्ष के जिलाध्यक्ष कर्णपाल मनकोटिया ने बताया कि सत्यमित्र वजीफा प्रकल्प के तहत स्वतंत्रता सेनानी बाबा लक्ष्मणदास आर्य, माता दुर्गाबाई आर्य व सत्यप्रकाश आर्य की याद में यह प्रकल्प राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी सत्यमित्र अपनी पेंशन से हर वर्ष हिमोत्कर्ष से देते हैं। उन्होंने कहा कि पात्र विद्यार्थियों को सूचित किया जा चुका है। ये छात्र निर्धारित समय व स्थान पर पहंुचकर अपनी छात्रवृत्ति प्राप्त करें। वहीं, कर्णपाल मनकोटिया ने बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में एकता, चिराग, सेजल, मीनाक्षी, स्मृति, इकबाल, कर्ण, सुमित, मुस्कान, नेहा, रितिका, सागर, रिषभ, मुनीष, अंजु, कविता, इंद्रजीत, जैसलीन, मनजीत, अनीता, अंजलि, साहिल, हनी, गुरदीप, निखिल, ईशा, रजनी, अमन, कोमल, निशा, नंद, भावना, दीक्षा, सौरव, रणजीत, अमरजीत, अखिल, शालू, रितिका, हेमलता, रीना, शिवानी, भावना, पल्लवी, वीना, मीना, प्रीतम, पूजा, नेहा, सिमरन, लवप्रीत, तन्मय, सिमरन, अंश, मनप्रीत, हर्ष, सतनाम सिंह, पारस, मोहित, महक, अंशिका, हरबिंद्र, राघव, अंशिका, बलबिंद्र, मनी, विशाल, जसप्रीत, मधु, प्रिया, अभिषेक, साहिल, रोहन, शिवानी, कल्याणी, राज मोहनी, मोहम्मद तवाना राम, दिविशा, वर्षा, सतीश कुमार, विवेक, सूर्यांश, दिवांश, रंजल, निशा, अंश, जिया के नाम शामिल हैं।