एक्कोर होटल समूह के ब्रांड-एलपीयू में करार

By: Aug 23rd, 2019 12:02 am

जालंधर – फ्रांस में हैडक्वार्टर सहित विश्व के टॉप एक्कोर होटल समूह के ब्रांड पुलमैन और नोवोटेल ने एलपीयू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल और एक्कोर के ब्रांड सोफिटेल मुंबई के डायरेक्टर सलिल देसाई की उपस्थिति में यूनिवर्सिटी के बोर्ड रूम में यह हस्ताक्षर समारोह संपन्न हुआ। इस समझौते के अनुरूप एलपीयू के होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को एक्कोर ब्रांडों से संबंधित होटलों में इंटर्नशिप तथा जॉब्स के लिए प्राथमिकता के आधार पर अवसर प्राप्त होंगे। लर्निंग एंड डिवेलपमेंट मैनेजर स्मृति लांबा तथा टैलेंट एंड कल्चर मैनेजर रंजीथ हालन ने पुलमैन एंड नोवोटेल एयरोसिटी-नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। एक्कोर होटल्स एक फ्रांसिसी मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो पुलमैन, नोवोटेल, फेयरमोंट, इबिस, सोफिटेल, रैफल्स, स्विसोटेल जैसे ब्रांडों का प्रबंधन करती है। फेयरमोंट जयपुर, नोवोटेल हैदराबाद, इबिस होटल्स नॉर्थ इंडिया सहित एक्कोर के विभिन्न ब्रांडों के आठ वरिष्ठ अधिकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय विशेष रूप से मौजूद थे। एक्कोर के एक ब्रांड के रूप में कार्यरत रहने के बारे में बताते हुए एक्कोर होटल्स अकादमीज इंडिया की एल एंड डी मैनेजर सृष्टि मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में एक्कोर दुनिया भर के 100 देशों में 4840 होटलों व 38 ब्रांडों के साथ कार्य कर रहा है और लगभग 35800 जॉब्स ऑफर करता है। इस अवसर पर फेयरमोंट जयपुर में एसोसिएट डायरेक्टर टी एंड सी और एल एंड डी मैनेजर जूही पैट्रिक और नेहा मिश्रा, नोवोटेल हैदराबाद में टी एंड सी डायरेक्टर बीएमएस दत्ता और इबिस होटल में एल एंड डी मैनेजर खुशबू स्नेहा भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App