एक क्विंटल सब्जी- मिठाई फिंकवाई

गरली  -अगर आप पैसों के लालच की खातिर अपनी दुकानदारी की आड़ मंे बासी खाना व पुरानी मिठाई तथा खराब सब्जी बेच रहे हैं तो संभल जाएं। जी हां! जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार बीएमओ डाडासीबा डा. सुभाष ठाकुर इन दिनों टीम के साथ जगह-जगह दबिश दे रहे हैं। शुक्रवार को बीएमओ डाडासीबा डा. सुभाष ठाकुर ने अपनी टीम डा. पंकज कुमार, सुपरवाइजर टेक चंद, हैल्थ वर्कर नरेश कुमार व सुरेंद्र सिंह को साथ लेकर डाडासीबा,  बढलठोर, चनौर, ढलियारा, नैहरनपुखर व परागपुर बाजार मंे दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही सार्वजनिक स्थलों  सिगरेट व बीड़ी बेच रहे करीब आधा दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई की।  ब्लॉक खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुभाष ठाकुर ने क्षेत्र भर की तमाम कई हलवाई, ढाबे व सब्जी की दुकानों का भी निरीक्षण किया । कार्रवाई के दौरान एक क्विंटल खराब सब्जी, बासी मिठाई नाले में फंेकवाई गई।  खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुभाष ठाकुर ने बताया कि डाडासीबा से परागपुर तक दुकानों का निरीक्षण किया गया है। लोगों की सेहत से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा।