एक विधान, एक निशान, एक प्रधान

By: Aug 21st, 2019 12:03 am

370 हटाने पर सीएम बोले, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब अखंड भारत

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर सदन में वक्तव्य जारी किया। मुख्यमंत्री ने सदन की तरफ से इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। सीएम ने कहा कि अखंड भारत की नींव रखने वाले इस फैसले से अब जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा  अनुच्छेद-370  तथा धारा-35ए को समाप्त करने के ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था और वर्ष 1952 में जम्मू की एक विशाली रैली में संकल्प लिया था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान दो विधान नहीं चलेंगे, वह पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक निशान, एक संविधान लागू हो गया है। डा. मुखर्जी का बलिदान आज देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में काम आया है। जम्मू कश्मीर में अब एक ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इससे पहले तिरंगे के साथ जम्मू-कश्मीर का अपना ध्वज भी फहराया जाता था। जम्मू-कश्मीर में अब आईपीसी लागू होगी, इससे पहले वहां पर रणवीर दंड संहिता लागू थी, जिसे अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए अभी तक संसद केवल रक्षा, विदेश मामले और संचार से जुड़े कानून बना सकती थी। इससे अलग किसी भी कानून का विधानसभा में पारित होना आवश्यक था, किन्तु अब संसद से पारित कानून यहां सीधे लागू होंगे। जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास दोहरी नागरिकता थी। स्थायी नागरिकों को ही यहां वोट का अधिकार था। दूसरे राज्यों के लोग यहां न वोट दे सकते थे और न चुनाव लड़ सकते थे। अब देश का कोई भी नागरिक यहां मतदाता या उम्मीदवार बन सकेगा। अब बदली व्यवस्था में आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

लद्दाख की मांग पूरी

सीएम ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा प्राप्त होने से वहां के लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है। इससे वहां विकास की गति तेज व लोगों को रोजगार मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App