एक विधायक के रोजाना पांच सवाल

By: Aug 16th, 2019 12:08 am

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजेंगे 859 प्रश्न

शिमला – हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में प्रतिदिन एक विधायक के पांच सवाल कार्यसूची में शामिल होंगे। इनमें दो तारांकित सवाल और तीन अतारांकित सवाल होंगे। सवाल नहीं लगने को लेकर विधायक हर बार शिकायत करते हैं, लिहाजा विधानसभा सचिवालय ने सभी के लिए व्यवस्था की है। मानसून सत्र में कुल 859 सवाल विधायकों ने पूछे हैं, जिन पर सरकार से सूचना मांग ली गई है। विधानसभा में प्रेस गैलरी कमेटी की बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि इस सत्र में  पहली दफा काफी ज्यादा संख्या में सवाल आए हैं। 637 तारांकित सवाल पूछे गए हैं, जबकि 222 अतारांकित सवाल हैं। उन्होंने बताया कि नियम 62 के तहत सदन में दो प्रस्ताव, नियम 63 में एक प्रस्ताव, नियम 101 में चार और 130 में 14 प्रस्ताव विधायकों की ओर से चर्चा के लिए आए हैं। इनमें विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थान आदि मूलभूत जरूरतों को लेकर मामले उठाए गए हैं, वहीं नशे के खिलाफ भी विधायक बोलेंगे। श्री बिंदल ने बताया कि नियम 130 के तहत सदन में सड़क दुर्घटनाओं, नगर नियोजन में जोड़े क्षेत्रों के मामले, जंगली जानवरों की कारण उपजी स्थिति, ई-टेंडरिंग, अवैध वन कटान, कर्मचारियों की ट्रांसफर पालिसी, प्रदूषण तथा इन्वेस्टर मीट से संबंधित मामलों पर विधायकों ने चर्चा मांगी है। अनिल को भाजपा से बाहर करने की पुष्टि नहीें ः पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को भाजपा से बाहर करने को लेकर बिंदल ने कहा कि अभी तक अधिकारिक रूप से उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के विधायकों की सीटों पर फेरबदल किया जाएगा, क्योंकि दो विधायक तो जीतकर लोकसभा में चले गए हैं, वहीं अनिल शर्मा हट चुके हैं, लिहाजा मंत्रियों की सीट भी बदलेगी। उन्होंने सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों से शालीनता के साथ सदन की कार्यवाही को चलाने में सहयोग देने की अपील की।

आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा के अध्यक्ष डा.ओम बिरला का भी मानसून सत्र के दौरान यहां आने का कार्यक्रम है। संभावित रूप से उनका 20 अगस्त को सदन में आने का कार्यक्रम है, परंतु अभी इसकी कन्फर्मेशन नहीं मिली है। इसके साथ 21 अगस्त को ओडिशा विधानसभा की समिति भी यहां आ रही है, जिसमें वहां के मंत्री भी शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App