एचआरटीसी के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा

By: Aug 9th, 2019 12:20 am

कुमसू में अतिरिक्त बस की मांग को लेकर किया प्रदर्शन; डेढ़ घंटा चक्का जाम कर जताया रोष, रोजाना छात्र व कर्मचारी झेल रहे परेशानी

रामपुर बुशहर –रामपुर उपमंडल की भड़ावली पंचायत के कुमसू में गुरुवार को स्कूल, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों का गुस्सा परिवहन निगम के खिलाफ जमकर फूटा। गांव के लिए एक ही बस होने के चलते खफा हुए छात्रों व कर्मचारियों ने करीब ढ़ेड घंटे तक चक्का जाम किया और निगम से इस रूट पर सुबह के समय एक और बस सुविधा मुहैया करवाने की मांग की। सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों के मुताबिक ओवरलोडिंग बंद हो चुकी है और बसों में सीटों से अधिक सवारियों को बसों में नहीं बिठाया जा रहा है। सुबह के समय करेरी से रामपुर के लिए चलने वाली एक मात्र बस सेवा उपलब्ध है, जिससे कुमसू, मतरेल, नालटीनाल के छात्रों और कर्मचारियों को बस में बैठने नहीं दिया जाता और उन्हें कई किलोमीटर पैदल सफर कर नोगली पहुंचना पड़ रहा है। अभिभावक चेतराम मेहता, पूर्ण चंद, बुद्धि सिंह, हरदयाल, शेर सिंह, भजन दास, चमन, उषा, मनोज, दलीप, राजू, मीरा, सुनीता, कृष्ण चंद, गंगा राम और शकीना आदि ने कहा कि वे कई बार पथ परिवहन निगम रामपुर से भी इस समस्या के बारे में संपर्क कर चुके हंै, लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस रूट पर सुबह के समय केवल एक ही बस अपनी सेवाऐं दे रही है, जबकि यहां पर करीब दो बसों की सवारियां नियमित तौर पर सफर करती हैं। नए नियमों के बाद अब बसों में सीटों से अधिक सवारियों को नहीं बिठाया जा रहा है। विशेषकर स्कूली छात्रों को आए दिन भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बसों की कमी से छात्र समय पर स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हंै, जिससे उनकी पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अभिभावकों ने बताया कि कुमसू, मतरेल, नालटीनाल से ही 64 के करीब छात्र इसी रूट पर सफर कर स्कूल जाते हंै, जबकि इस बस में करेरी से भी दर्जनों लोग आते हैं। ऐसे मंे छात्रों और अभिभावकांे को मजबूर होकर अपनी मांग निगम तक अपनी बात पहुंचाने की प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने परिवहन विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस रूट पर सुबह के समय एक और बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि लोगों आए दिन परेशानी न उठानी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App