एचआरटीसी के दो कमाऊ रूट बंद

By: Aug 14th, 2019 12:01 am

शिमला से चंडीगढ़ के लिए सुबह व पठानकोट को शाम की बस अब नहीं चलेगी

शिमला  – एचआरटीसी ने हिमाचल के दो कमाऊ रूट बंद कर दिए हैं। अब शिमला से चंडीगढ़ सुबह 9ः05 और शाम 7ः25 पर पठानकोट के लिए चलने वाली बसें अब नहीं चलेंगी। शिमला के तारादेवी डिपो की तरफ से इन दोनों रूटों की बसों को बंद किया गया है। हैरानी है कि इसका कारण एचआरटीसी में ड्राइवर व कंडक्टर के कई मद खाली पड़े हैं। अकेले तारादेवी डिपो में ड्राइवर-कंडक्टर के 110 कम हैं। परिवहन विभाग में ड्राइवर-कंडक्टर के खाली पड़े इन पदों की मार अब दूसरे रूटों पर भी पड़ सकती है। सूत्रों की मानें तो विभाग एक बस दिल्ली, एक हरिद्वार, और एक शिमला-धर्मशाला रूट भी बंद करने की तैयारी में है। बजट की कमी से जूझ रहे एचआरटीसी विभाग के यह रूट आमदनी का एक अच्छा सोर्स थे। वहीं ड्राइवर-कंडक्टर की कमी की वजह से फेल हो रहे ये रूट सरकार व सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि तारादेवी डिपो में 60 कंडक्टर और 55 ड्राइवर के पद खाली चले हुए हैं। ऐसे में डिपो प्रबंधन ने भी हाथ खड़े कर रूट ही बंद कर दिए हैं। एचआरटीसी विभाग ने खुद इस बात का माना है कि सुबह चड़ीगढ़ जाने वाली इन बसों में सबसे ज्यादा सवारियां जाती हैं। ऐसे में जहां सवारियों को दिक्कत हो सकती है, वहीं विभाग को इस रूट से होने वाली कमाई से भी हाथ धोना पड़ सकता है। वर्तमान में एचआरटीसी में सबसे ज्यादा दिक्कत ड्राइवर व कंडक्टर की कमी है। मौजूदा समय में 600 से 700 पद ड्राइवर-कंडक्टर के  खाली चले हुए हैं। हालांकि हाल ही में कुछ पदों को विभाग ने भरा भी है, लेकिन यह कमी तभी पूरी होगी, जब सभी पद भरे जाएंगे। बता दें कि शिमला के कई डिपो सहित प्रदेश भर के कई डिपो में हालत यह हो गई है कि  ड्राइवर कंडक्टरों को दो से तीन महिनों से अवकाश नहीं मिला है। वहीं, कंडक्टर आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी देने को भी मजबूर हैं। फिलहाल ड्राइवर-कंडक्टर के ये खाली पद एचआरटीसी के रूटों को प्रभावित कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App