एचआरटीसी ड्राइवर खुद ही भरेंगे चालान

By: Aug 12th, 2019 12:40 am

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने सिक्स व फोरलेन में ओवरस्पीड चालान का ड्राइवरों को खुद भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं। चंडीगढ़ इत्यादि क्षेत्रों में चलने वाले ड्राइवर्ज को ये फरमान जारी हुए हैं, क्योंकि निगम की अधिकतर बसों के ओवरस्पीड के ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं, जो कि हर महीने मंडलीय कार्यालय में भुगतान के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने चंडीगढ़ इत्यादि राज्यों में चलने वाले ड्राइवर्ज को सिक्सलेन में 50 किलोमीटर प्रति घंटा और फोरलेन पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से बस चलने के निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कोई बस ड्राइवर निर्धारित गति से ऊपर बस चलाता है और उसका ओवरस्पीड का चालान कटता है, तो बस का चालान संबंधित ड्राइवर को ही भुगतना होगा। ड्राइवरों को नए आदेश तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो निगम की बसों के चंडीगढ़ इत्यादि राज्यों में ओवरस्पीड के ऑनलाइन चालान कट रहे हैं, जो कि हर माह मंडलीय कार्यालय में चालान के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंडलीय प्रबंधक ने आरएम को ड्राइवरों को नए आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। उसके मुताबिक ही ड्राइवरों को निर्धारित समय में बसें चलाने को कहा गया है, क्योंकि निगम भी बसों के चालान की भरपाई से तंग आ चुका है। इसके चलते निगम ने अब सभी बस ड्राइवरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे ओवरस्पीड में वाहन न चलाएं। हालांकि निगम के ड्राइवरों की नए निर्देशों के बाद दिक्कतें बढ़ गई हैं, क्योंकि वे नए निर्देशों के मुताबिक बसें सिक्स व फोरलेन में चलाते हैं, तो उनकी बसें समय पर स्टेशन पर नहीं पहुंचेंगी। इसके चलते यात्रियों को भी परेशान होना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App