एचआरटीसी बस में सफर महंगा

By: Aug 21st, 2019 12:01 am

पंजाब जाने वाली साधारण बसों में दस, वोल्वो में 16 रुपए बढ़ा किराया

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में हिमाचल से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों पर दस से 16 रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है। मंगलवार देर सायं से किराए में वृद्धि कर दी गई है। दरअसल पंजाब रोडवेज द्वारा अपने राज्य में बढ़ाए गए किराए का असर एचआरटीसी की बसों के किराए पर भी पड़ा है। ऐसे में जो भी बसें हिमाचल से पंजाब को टच करती हुई चंडीगढ़, हरियाणा या दिल्ली की ओर जाएंगी, उनमें अब बढ़ा हुआ किराया लिया जाएगा। साधारण बसों समेत सेमी डीलक्स बसों के किराए में दस रुपए की बढ़ोतरी, जबकि वोल्वो में 16 रुपए की वृद्धि की गई है। साधारण बसों में पहले हमीरपुर से चंडीगढ़ का किराया 305 रुपए लगता था, जो कि अब 315 रुपए लगेगा। इसी तरह हमीरपुर से दिल्ली का किराया साधारण और सेमी डीलक्स बसों में 738 की जगह 748 और वोल्वो में 1183 की जगह 1199 रुपए लगेगा। जानकारी के अनुसार रोजाना 24 घंटे में हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए पंजाब से होती हुई करीब 400 से 500 बसें की आती-जाती हैं। इन बसों में रोजाना दो से तीन हजार यात्री सफर करते हैं। निगम के सूत्रों की मानें तो किराए की यह बढ़ोतरी संबंधित स्टेट की बढ़ोतरी के अनुसार करनी पड़ती है। यदि हिमाचल में किराया बढ़ता है, तो जो बसें बाहरी राज्यों की हिमाचल आती हैं या यहां से होकर गुजरती हैं, तो उन्हें भी किराया बढ़ाना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App