एचटीबीटी-बीटी बीज को लेकर बोला जोरदार हल्ला

By: Aug 10th, 2019 12:15 am

नगरोटा में एसडीएम आफिस के बाहर गरजे किसान

नगरोटा बगवां  -भारतीय किसान संघ विकास खंड नगरोटा बगवां के किसानों ने शुक्रवार को अपनी समस्यों को लेकर एसडीएम कार्यालय नगरोटा बगवां के बाहर धरना-प्रदर्शन किया तथा खंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम पराशर की अगवाई में एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जिन्होंने एचटीबीटी बीज एवं खाद्य फसलों के बीटी बीज को किसानों तक पहुंचाया उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, क्योकि एचटीबीटी कपास, बीटी बैंगन व जीएम सरसों के लिए मीडिया से लेकर प्रशासन तक व  किसान संगठनों से लेकर संसद भवन तक हंगामा हो रहा है। यह हंगामा पहली बार नहीं हुआ है,  गत 18-20 वर्षों से बीच-बीच में जब कंपनियों को लगता है कि गैर कानूनी तरीके से दूसरे जीएम बीज को हम बाजार में उतार सकते हैं और फिर इसी कोशिश में लग जाते हैं,  तब ऐसा हंगामा शुरू हो जाता है। पहला जीएम फसल बीटी कपास तो फेल हो चुका है बाकी कोई भी जीएम फसलों को अभी तक अनुमति नहीं मिली है। जब से जीएम फसलों के नाम पर बीटी कपास की खेती का देश में प्रचलन हुआ, तभी से मुनाफाखोर बीज कंपनियों का दबदबा बढ़ता गया व अन्नदाता किसान की आत्महत्याओं में वृद्धि हुई।  हाल ही में एचटीबीटी  को लेकर गुजरात में और बीटी बैंगन को लेकर हरियाणा में शोर मचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App