एडीसी की जमानत याचिका खारिज

By: Aug 31st, 2019 12:30 am

अदालत के फैसले के बाद विजिलेंस ने तेज की धरपकड़, एडीसी की मित्र ने भी जमानत को दाखिल की अर्जी

बीबीएन – दवा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने के मामले में घिरे असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने निशांत सरीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद विजिलेंस की टीम सरीन की धरपकड़ के लिए एक बार फिर सक्रिय हो गई है। उधर, शुक्रवार को इसी मामले में निशांत सरीन की महिलाकारोबारी मित्र डा. कोमल खन्ना ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर आगामी दो सितंबर को सुनवाई होगी। तब तक डा. कोमल को इन्वेस्टिगेशन जवाइन करने के आदेश दिए गए हैं। जिला न्यायवादी संजय चौहान ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा की अदालत में शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के उपरांत एडीसी निशांत सरीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। उल्लेखनीय है कि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने बद्दी में तैनात असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सरीन पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर दवा कंपनियों से अनुचित लाभ लिए, जिसमें एयर टिकट, होटल में ठहरने के खर्च दवा उद्यमियों ने वहन किया। मामला दर्ज करने के बाद विजिलेंस ने सरीन व उनकी महिला कारोबारी मित्र केसात ठिकानों पर एक साथ छापामारी की और कई अहम साक्ष्य जुटाए। इसके बाद निशांत सरीन फरार हो गया और आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसी बीच सोमवार को एडीसी निशांत सरीन ने वकीलों के माध्यम से अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर की थी, जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिए मामला शुक्रवार तक टाल दिया गया। अब जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के उपरांत  अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। एडीजीपी विलिजेंस अनुराग गर्ग ने बताया कि सेशन कोर्ट ने एडीसी निशांत सरीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। विजिलेंस की टीमें असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की धरपकड़ के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

छापामारी में मिले कई सबूत

विजिलेंस को पड़ताल के दौरान कई साक्ष्य मिले हैं, जिनमें खुलासा हुआ है कि एडीसी निशांत सरीन ने देश में कई हवाई यात्राएं दवा कंपनियों व दवा निर्माताओं के खर्च पर की। वह कई पांच सितारा होटलों में ठहरे, जिसका खर्च बद्दी व कालाअंब की दवा कंपनियों नें वहन किया। विजिलेंस ने निशांत के 38 बी चंडीगढ़ स्थित घर व दफ्तर के साथ अन्य ठिकानों में भी दबिश दी थी। इस दौरान महंगे मोबाइल व गाडि़यों की जानकारी के अलावा, संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App