एनटीपीसी ने बांटी छात्रवृत्तियां

By: Aug 17th, 2019 12:15 am

जीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 60 मेधावियों को दिए 3000के चेक

सुंदरनगर -एनटीपीसी की कोलडैम स्टेशन में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर शुभजीत मलिक चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (कोलडैम) ने आवासीय परिसर में  राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि शुभजीत मलिक चौधरी ने सीआईएसएफ के जवानों द्वारा की गई परेड का निरीक्षण किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित  किया । इस अवसर पर देशभक्ति के रंग से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्त्रम एनटीपीसी कोलडैम परिवार के बच्चों द्वारा किया गया इसके अलावा परियोजना प्रभावित तथा स्थानीय क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं व बाहरवीं के 60 मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि शुभजीत मलिक चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (कोलडैम) ने प्रति छात्र 3000 रु. की राशि का चेक प्रदान कर उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा परियोजना प्रभावित तथा स्थानीय क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं व बाहरवीं के मेधावी छात्रों तथा  सरकारी आईटीआई, इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2015-16 से उत्कृष्ट योजना शुरु की गई है। इस योजना का मूल उद्वेश्य एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित गांवों में रहने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को बढावा देने के लिए छात्रवृति प्रदान करना  है। इस योजना के अंतर्गत दसवीं व बाहरवीं में अध्ययनरत छात्रों  को सामान्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग तथा छात्राओं की  चार श्रेणियों में रखा गया है।  प्रत्येक विद्यालय के दसवीं व बाहरवीं कक्षा में अपनी श्रेणी में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को 3000 रूपये राशि की उत्कर्ष छात्रवृति दी जाती है। आईटीआई के प्रथम व द्वितीय वर्ष में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले चार-चार मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष 5000 की राशि दी जाती है। इस अवसर पर दिग्विजय प्रसाद सिंह, अपर महाप्रबंधक  (मानव संसाधन) तथा स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App