एम्स में काउंसिलिंग 26 से

अस्पताल में आग लगने के कारण आगे बढ़ी डेट

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली एम्स के परिसर में हाल ही में आग लग गई थी। इसके कारण प्रशासन ने एमबीबीएस काउंसलिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले काउंसलिंग की तारीख 20 और 21 अगस्त तय की गई थी, अब तारीख को आगे बढ़ाकर 26 और  27 अगस्त कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को 21 अगस्त 2019, शाम पांच बजे तक के लिए री-ओपन कर दिया गया है। एम्स ने आधाकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों और अभिभावकों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काउंसलिंग की तारीख को 20 और 21 अगस्त से बढ़ाकर 26 और 27 अगस्त पुनर्निर्धारित किया गया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि यदि पहले दिन सीटें भर जाती हैं, तो दूसरे दिन कोई काउंसलिंग नहीं होगी। काउंसलिंग में जिस उम्मीदवार को सीट मिलती है तो उन्हें 27 और 28 अगस्त को मेडिकल चेक-अप (यदि आवश्यक हो) तो एम्स में रुकना होगा। मेडिकल चेकअप एम्स, नई दिल्ली में ही होगा। प्रवेश से संबंधित औपचारिकताएं एम्स दिल्ली में पूरी की जाएंगी। आपको बता दें, एम्स की दूसरी मंजिल पर टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी। इसके बाद आग तेजी से पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई थी। हालांकि, अस्पताल से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। एम्स प्रशासन के अनुसार, कुछ फैकल्टी कक्षाओं के साथ कुछ अन्य प्रयोगशालाएं आग लगने के कारण नष्ट हो गई है। फायर डिपार्टमेंट और अस्पताल प्रशासन आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।