एलएलबी के दूसरे चरण की काउंसिलिंग कल

By: Aug 5th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी तृतीय वर्षीय कोर्स में पहले राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई सीटें खाली रह गई हैं। सीटें खाली रहने के चलते अब दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रि या अमल में लाई जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया छह अगस्त को एचपीयू के विधि विभाग के कान्फे्रंस हाल में अमल में लाई जाएगी। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 135 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इन उम्मीदारों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। इसके अलावा विभिन्न दस्तावेजों की फोटो कापी, आवेदन फार्म का प्रिंटआउट व फोटोग्राफ भी साथ लाना जरूरी है। काउंसिलिंग सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल प्रदेश विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी की लगभग 50 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग की जाएगी। विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में कुल 210 सीटें मौजूद हैं। इनमें से 200 सीटें सबसिडाइज्ड वर्ग की हैं,जबिक नॉन-सबसिडाइज्ड वर्ग की दस सीटें हैं। हिमाचल प्रदेशविश्वविद्यालय के विधि विभाग के डीन व चेयरमैन प्रो. सुनील देष्टा ने कहा कि एलएलबी की रिक्त पड़ी करीब 50 सीटों को भरने के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग छह अगस्त को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App