एसआरएम मेडिकल कालेज में एकैल्शिया का आपरेशन

By: Aug 21st, 2019 12:05 am

चंडीगढ़ – एसआरएम मेडिकल कालेज हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर  कट्टनकुलथर, भोजन निगलने में ग्रास नली में कठिनाई उत्पन्न होने का एक दुर्लभ विकार, एकैल्शिया से पीडि़त लोगों के लिए आशा है। प्री-ओरल एंडोस्कोपिक मायोटॉमी, एक उन्नत गुहान्तदर्शी प्रक्रिया जिससे एसआरएम मेडिकल कालेज हास्पिटल और रिसर्च सेंटर कट्टनकुथर में पहली बार क्रियान्वित किया है, सीई ओ डा. राम नटेसन ने कहा। डा. ए. रानास्वामी चीफ सर्जिकल गेस्ट्रो एन्ट्रोलाजिस्ट की पूरी देख-रेख में एसआरएम मेडिकल कालेज हास्पिटल और रिसर्च सेंटर के इंटरवेशनल एंडोस्कोपिक गस्ट्रो एंट्रोलाजिस्ट डा. एनए राजेश के द्वारा आपरेशन किया गया। एक 45 वर्षीय सज्जन निगलने में समस्या के साथ हमारे सामने स्वयं उपस्थित हुए वे तीन महीनों से अधिक समय से पीडि़त थे। उन्होंने खाने में कठिनाई होती थी और खाने के बाद तत्काल भोजन की उल्टी करने की शिकायत थी। डा. राजेश ने कहा कि यह प्रक्रिया बिना किसी खामियों के संचालित की गई और रोगी ने प्रक्रिया को अच्छी तरह से सहन किया। वे ठीक हो गए हैं, अगले दिन तरल पदार्थ और तीसरे दिन नियमित आहार दिया गया। एक महीने बाद अब प्रक्रिया, वे बिना उल्टी किए खा रहे हैं।  उन्नत गुहांतदर्शी सुविधाएं एवं कौशल और चिकित्सा संबंधी गुहांतदर्शन का ज्ञान एसआरएम मेडीकल कालेज हास्पिटल और रिसर्च सेंटर के गेस्ट्रोएटरोलॉजी डिपार्टमेंट में उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App