एसएफआई ने मांगा बच्ची को इनसाफ

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर कालेज में रैली निकाल रिवालसर मामले में सरकार से कार्रवाई को मांग

जोगिंद्रनगर – राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर की एसएफआई इकाई द्वारा बाल यौन हिंसा व महिला यौन हिंसा के विरोध में महाविद्यालय में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया और प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने व रिवालसर में बच्ची के साथ हुई यौन हिंसा में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इकाई सचिव अक्षय ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ती बाल यौन हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोटखाई में हुए गुडि़या बलात्कार व हत्याकांड से पूरे प्रदेश में उपजे जन आक्रोश पश्चात विधानसभा चुनावों में सत्ता में आई भाजपा सरकार भी पूर्व कांग्रेस सरकार के पदचिन्हों पर चल रही है और प्रदेश में हर दिन कहीं न कहीं बाल यौन शोषण व महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिवालसर में चार वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के पश्चात पुलिस की कार्यप्रणाली प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा पर गंभीरता को दर्शाता है। एसएफआई की राज्य कमेटी सदस्य शिल्पा ने भी प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया व महिला व बाल यौन शोषण मामले में प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App