एसजेवीएन के राजस्व में 17.95 फीसदी बढ़ोतरी

By: Aug 13th, 2019 12:01 am

शिमला – सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन तथा 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन में विद्युत उत्पादन में वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही के दौरान प्रचालनगत राजस्व में 17.95 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।  कंपनी का प्रचालनगत राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की समतुल्य तिमाही के दौरान के 614.22 करोड़ रुपए से बढ़कर 724.49 करोड़ रुपए हो गया है। इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के दौरान 3200 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की समतुल्य तिमाही के दौरान 2404 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ था। एक तरफ कंपनी का कर उपरांत लाभ (पीएटी) 293.60 करोड़ रुपए से 43.23 फीसदी बढ़कर 420.54 करोड़ रुपए हो गया है, वहीं कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 384.79 करोड़ रुपए से 42.84 फीसदी बढ़कर 549.65 करोड़ रुपए हो गया है। इसके फलस्वरूप कंपनी का ईपीएस तिमाही के दौरान 51 पैसे से बढ़कर 1.07 रुपए हो गया है। कंपनी के वित्तीय नतीजों की घोषणा निदेशक मंडल की नई दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में की गई। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि देश में सबसे बड़े जलविद्युत परिसर के रूप में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन तथा  412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन हर वर्ष विद्युत उत्पादन के मामले में नई मिसालें कायम कर रहा है। उन्होंने बताया कि एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित उत्पादन क्षमता 2015 मेगावाट है। एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत पारेषण तथा ताप विद्युत के क्षेत्रों में प्रवेश कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App