एसडीएम को सौंपी नुकसान की रिपोर्ट

By: Aug 20th, 2019 12:18 am

शिलाई –दो दिन हुई मूसलाधार बारिश से टिंबी के नेड़ा खड्ड के उफान से हुए रिहायशी नुकसान की रिपोर्ट क्षेत्रीय पटवारी ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम शिलाई को सौंप दी है। एसडीएम शिलाई ने मौके पर जाकर स्थिति का जायला लेकर तहसीलदार शिलाई को जल्द रिपोर्ट करने के आदेश  दिए। एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टिंबी के नेड़ा खड्ड से हुए नुकसान में टिंबी में नेड़ा खड्ड के पानी से बहादुर सिंह पुत्र जातिया के मकान की एक मंजिल के दो कमरे, आशा पत्नी मनी राम के दो मंजिल के चार कमरे, बसिया पुत्र उदय राम के एक मंजिल का एक कमरा, भरत पुत्र बहादुर सिंह के एक मंजिल के तीन कमरे तथा उसमें रखा परमानंद का सामान, प्रेम सिंह पुत्र बीजा की रसोई और पशुशाला, उदय राम पुत्र केसरु का पन्न घराट, नदा राम पुत्र साधु राम की बिल्डिंग दो मंजिल के पांच कमरे जिसमें पीएचसी चल रही थी तथा राजेंद्र सिंह पुत्र सूरत सिंह के तीन कमरे पानी में जलमग्न हो गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट आने के बाद पीडि़तों को राहत राशि दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App