एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज

By: Aug 21st, 2019 12:05 am

त्योहारों से पहले बैंक ने ग्राहकों पर की तोहफों की बरसात, प्रोसेसिंग फी में छूट

नई दिल्ली – स्टेट बैंक ने कई बड़ी घोषणाओं से अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन की शुरुआत कर दी है। सस्ते होम लोन, कार लोन के साथ देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिक समय देगा। बैंक ने मंगलवार को ये घोषणाएं कीं। बैंक ने कहा है कि ग्राहक सस्ते लोन के साथ प्रोसेसिंग फी में छूट, प्री-अप्रूव्ड डिजिटल लोन्स का भी लाभ ले सकते हैं। बैंक ने यह नहीं कहा है कि ये ऑफर कब तक उपलब्ध रहेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि एसबीआई के बाद दूसरे बैंक भी ग्राहकों को राहत दे सकते हैं। एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, बैंक ने फेस्टिल सीजन के दौरान कार लोन पर प्रोसेसिंग फी माफ कर दिया है। बैंक न्यूनतम ब्याज दर पर ग्राहकों को कार लोन दे रहा है, जिसकी शुरुआत 8.70 फीसदी से है। एस्केलेशन चार्ज भी नहीं होगा। एस्केलेशन चार्ज न होने से ग्राहकों को ब्याज दर में उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। जो ग्राहक कार लोन के लिए बैंक के डिजिटल प्लैटफॉर्म योनो या वेबसाइट से अप्लाई करेंगे, उन्हें ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। सैलरीड क्लास के ग्राहक कार की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी हिस्सा लोन ले सकते हैं। हाल ही में एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी, जिसकी वजह से अप्रैल, 2019 से लेकर अब तक होम लोन पर ब्याज दर में 35 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई है। फिलहाल बैंक का होम लोन बाजार में सबसे सस्ता है। बैंक 8.05 फीसदी की ब्याज दर पर रीपो लिंक्ड होम लोन दे रहा है और पहली सितंबर से यह दर पुराने और नए लोनधारकों सभी पर लागू होगी। इसके अलावा, बैंक के सैलरी अकाउंट ग्राहक योनो के जरिए पांच लाख रुपए तक का प्री-अप्रूव्ड लोन ले सकते हैं। बैंक का एजुकेशन लोन आकर्षक दरों पर उपलब्ध होगा। बैंक ने बताया कि देश और विदेश में हायर स्टडीज के लिए एजुकेशन लोन की शुरुआत 8.25 फीसदी के ब्याज से होगी। देश में पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपए और विदेश में पढ़ने के लिए 1.50 करोड़ रुपए तक का एजुकेशन लोन लिया जा सकेगा। ग्राहकों को लोन रीपेमेंट के लिए 15 सालों का सबसे लंबा समय दिया जाएगा, जो मासिक किस्त के स्तर पर काफी राहत देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App