ऑक्सफोर्ड में स्पीच देंगे ऋत्विक

By: Aug 20th, 2019 12:06 am

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुपर-30’ एक्टर ऋत्विक रोशन के करियर की शानदार फिल्मों में से एक बताई जा रही है। फिल्म के सब्जेक्ट ने लोगों को काफी प्रभावित किया। इस फिल्म में मैथेमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले बालीवुड अभिनेता ऋत्विक रोशन के काम की काफी चर्चा हुई। अब दुनिया के मशहूर यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सोसायटी की ओर से ऋत्विक रोशन को ऑक्सफोर्ड यूनियन में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। ऑक्सफोर्ड में बोलने को लेकर ऋत्विक रोशन काफी उत्साहित हैं। इस पर ऋत्विक ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘सुपर-30’ में किए गए काम को सराहा जा रहा है। एक्टर होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं सिनेमा के जरिए जितनी हो सके उतनी खुशियां, इंस्पिरेशन और ज्ञान बांटूं। यह फिल्म एक ऐसे निस्वार्थ व्यक्ति की है, जो ज्ञान और विद्या बांटता है और लोगों के जीवन को बेहतर बनाता है। वह विद्यार्थियों के जीवन को सफल बनाने की कोशिश करता है। बताते चलें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 208.74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App