ऑटो डीलर उपभोक्ताओं से न लें ओवरचार्ज

नालागढ़ –एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि ऑटो डीलर लोगों से ओवर चार्ज न करें और उनके लिए अपने कार्यालय में सभी सुविधाएं मुहैया करवाएं। ऐसा न करने की सूरत में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वह अपने कार्यालय में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के ऑटो डीलरों की इस संदर्भ में बुलाई बैठक को संबोधित कर रहे थे। लोगों द्वारा नए वाहन की खरीद पर दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए लिए जा रहे ओवरचार्ज की मिल रही शिकायतों को लेकर एसडीएम ने यह बैठक तलब की, जिसमें ऑटो डीलरों को परिवहन विभाग की गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करने के कड़े निर्देश जारी किए है, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, वहीं उनके लाइसेंस तक सस्पेंड किए जाएंगे। एसडीएम देष्टा ने कहा कि इसकी जांच पड़ताल के लिए आरटीओ, एसडीएम कार्यालय से अधीक्षक व आबकारी एवं कराधान विभाग के एक अधिकारी की कमेटी गठित की है, जो ऑटो डीलरों के स्थलों पर जाकर औचक निरीक्षण करेगी और उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। एसडीएम ने कहा कि ऑटो डीलरों को उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं देनी अनिवार्य है और ओवरचार्ज लेने व मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है, जो औचक निरीक्षण करके उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसलिए ऑटो डीलर परिवहन विभाग के दिशानिर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाएं।