ओच्छघाट स्कूल की अनसेफ बिल्डिंग दे रही हादसे का न्योता

By: Aug 23rd, 2019 12:22 am

नौणी – सोलन के साथ लगते ओच्छघाट में सरकारी स्कूल भवन पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। हालांकि इस भवन को काफी पहले अनसेफ घोषित किया गया है। लेकिन स्कूल बिल्डिंग की खस्ता हालत में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल भवन में आई दरारों के बाद इस बिल्डिंग को 2016 में अनसेफ घोषित कर दिया गया था। स्कूल के प्रिंसीपल नारायण सिंह ठाकुर की माने तो इस बारे आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर हालात के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कहीं कोई समाधान नहीं हुआ है।  उन्होंने कहा कि 2016 में चार कमरों से बने इस बिल्डिंग को असुरक्षित भवन में घोषित कर दिया गया था लेकिन बावजूद उसके इसे अभी तक तोड़ा नहीं गया है जो कि कभी भी हादसों का शिकार हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार पीडब्ल्यूडी और उच्च अधिकारियों को भी लिखा गया है, लेकिन उचित फंड न होने के कारण अभी तक इस बारे में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि टायलट इस बिल्डिंग के साथ बने होने के कारण बच्चे चोरी छिपे उस बिल्डिंग से होकर जाते हैं जिस कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है । वहीं उन्होंने अपील की है कि विभाग और सरकार जल्द इसकी तरफ ध्यान दे ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App