ओमेक्स जल्द देगा लग्जरी फ्लैट

By: Aug 11th, 2019 12:06 am

न्यू चंडीगढ़ में दि लेक का पॉजेशन देने की तैयारी में कंपनी

चंडीगढ़ – भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक ओमेक्स लिमिटेड न्यू चंडीगढ़ में आवासीय प्लॉट्स और फ्लोर्स की सफल बिक्री के बाद जल्द ही अपने आलीशान प्रोजेक्ट दि लेक का पॉजेशन देने की तैयारी में है। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में आउटडोर जिम, टेनिस कोट, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, मेडिटेशन पार्क, वॉटर पार्क, साइकिलिंग ट्रैक, ग्रीन लैंडस्केप जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। 25 एकड़ में फैला हुआ वॉटर थीम पर आधारित यह हाउसिंग प्रोजेक्ट चंडीगढ़ शहर से दस मिनट की ड्राइव पर स्थित है। परियोजना में 16 टावर हैं, जिनमें कुल 1344  बीएचके फ्लैट्स हैं, जिनका क्षेत्रफल 950 से लेकर 4850 वर्ग फुट है। ओमेक्स लिमिटेड के सीईओ मोहित गोयल ने परियोजना के बारे में बताते हुए कहा, न्यू चंडीगढ़ उन लोगों के रहने की जगह बन रहा है, जो आसपास की सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ रहना चाहते हैं। उनकी इच्छाओं के हिसाब से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ में पहले से रह रहे 1500 से अधिक परिवारों के साथ दि लेक न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र में एक वैल्यू ऐड होगा जो रियल एस्टेट गतिविधि और खरीददारों के उत्साह से गुलजार है। दि लेक परियोजना का पॉजेसन जल्द शुरू हो जाएगा। ओमेक्स लिमिटेड ने हाल ही में डीलर्ज के साथ बैठक का आयोजन किया था, जिसमें उन्हें प्रोजेक्ट के विकास और कीमत के बारे में अपडेट किया गया है। यह बैठक हाल ही में ओमेक्स औरा क्लब में आयोजित की गई थी।इसमें 100 से भी ज्यादा चैनल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया था। साथ हीए बैठक का उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना और चैनल भागीदारों के साथ संबंधों को मजबूत करना रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App