ओयो से नाता तोड़ेगा मनाली

By: Aug 18th, 2019 12:15 am

तीन माह से भुगतान न होने पर होटलियर्ज ने किया फैसला

मनाली -मनाली के होटलियरों की एक अहम बैठक मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बता दें  कि मनाली के लगभग 350 होटलियरों द्वारा ओयो से अनुबंध किया गया था, जिसमें ओयो द्वारा मनाली के होटलियरों के गर्मी के पर्यटन सीजन के दौरान कमरे बुक किए गए, जिसमें प्रत्येक होटल के लाखों रुपए देने हैं, लेकिन ओयो द्वारा किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया  है।  मनाली के होटल अन्नपूर्णा के मालिक  मनीष जैन ने बताया कि ओयो द्वारा गर्मियों में पर्यटन सीजन के दौरान कमरे बुक किए गए थे, जिसके उन्होंने लाखों रुपए आयो से लेने हंै, लेकिन ओयो द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।  होटलियर प्रायल आचार्य, पुनीत भल्ला,  साहिल आचार्य ने कहा कि ओयो द्वारा उनके रुपए का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते उन्होंने ओयो से करार तोड़ दिया है। होटल विसपरिंग रिजॉर्ट के मालिक धर्म जीत सिंह टीटू ने बताया कि ओयो द्वारा उन्हें अप्रैल से लेकर जुलाई तक के लाखों रुपए देने हैं, लेकिन दे नहीं रहा है।  बताया कि वह प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य न लेकर अपनी मनमर्जी से मूल्य सैलानियों से ले रहा है, जिससे कंेद्र और प्रदेश सरकार के राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि बैठक में ओयो से अनुबंध करने वाले सभी होटलियर आए तथा उन्होंने बताया कि ओयो किस प्रकार छल कर रहा है। उन्होंने बताया कि ओयो सरकार द्वारा निर्धारित कमरों के मूल्यों को दरकिनार कर कमरों के मूल्य निर्धारित कर रहा है तथा सैलानियों से अधिक पैसा ले रहा है।  होटलियर एसोसिएशन द्वारा जल्द ही जनरल हाउस बुलाकर ओयो का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा और मनाली से बाहर खदेडे़गा। बताया  सभी पीडि़त होटलियरों के साथ मिलकर एसोसिएशन मनाली के न्यायालय में ओयो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App