कंगारू टीम पर मंडराया हार का खतरा

By: Aug 19th, 2019 12:06 am

एशेज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने दिया 267 रन का लक्ष्य, जवाब में आस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

लंदन – मेजबान इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है। लार्ड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सेंचुरी ठोंकी है। बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 258 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद घोषित कर दिया। इस तरह आस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 267 रन का लक्ष्य मिला। स्टोक्स ने 115 रन बनाए। वहीं, खबर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे, उसे 28 ओवर में 205 रन की जरूरत है, जबकि उसके सात ही विकेट शेष है। लबुसचेग्न 24 और हैड शून्य पर क्रीज पर डटे थे।

स्मिथ बाहर, पहली बार अतिरिक्त खिलाड़ी बल्लेबाजी को उतरा

लार्ड्स में टेस्ट के आखिरी दिन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन स्टीव स्मिथ मैच से बाहर हो गए हैं। चौथे दिन स्मिथ की कनपटी पर जोफ्रा आर्चर की एक तेज बाउंसर गेंद लगी थी। स्टीव स्मिथ की जगह मरनुस लबुसचेग्न को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। नए नियमों के मुताबिक स्थानापन्न खिलाड़ी भी बल्लेबाजी व गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए लबुसचेग्न  स्मिथ की जगह चौथे नंबर पर उतरे। ऐसा पहली बार हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App