कक्कड़ स्कूल ने जीती वालीबाल ट्रॉफी

हमीरपुर -टौणीदेवी ब्लॉक की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च विद्यालय डुग्घा में आयोजित की गई। समापन समारोह में मुख्यातिथि मनोज पाल सिंह परिहार को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया। वालीबाल प्रतियोगिता में कक्कड़ स्कूल प्रथम व चंबोह स्कूल द्वितीय रहा। कबड्डी में न्यू ईरा स्कूल परोल प्रथम व जंदरू स्कूल द्वितीय रहा। बैडमिंटन में गुलेरा स्कूल प्रथम व न्यू ईरा स्कूल परोल द्वितीय रहा। खो-खो में ठठवाणी स्कूल प्रथम व अवाहदेवी स्कूल द्वितीय रहा। चैस में झटवाड़ स्कूल की ईशा शर्मा प्रथम व साई स्कूल की नेहा शर्मा द्वितीय रही, जबकि लड़कों में झटवाड़ स्कूल का ध्रूव प्रथम व अवाहदेवी स्कूल का अदित्य द्वितीय रहा। इस अवसर पर सहायक खंड खेल अधिकारी तारा चंद, संयोजक अश्वनी शर्मा, सह-संयोजक राकेश कुमार, खंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, हैड टीचर राजेश कुमार, विकास शर्मा, अशोक शर्मा, राज्य पुरस्कार प्राप्त जोगिंद्र सिंह, ज्योति ठाकुर, केशव शर्मा, अरुण देव शर्मा, पूनम शर्मा, पूर्णिमा जमवाल, सुनीता चोपड़ा, कृष्णा देवी, निशा कुमारी, जमना देवी और मनोहर ठाकुर, सुदेश, सपना, ममता, सुनील कुमार ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।