कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला बरकरार, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

By: Aug 21st, 2019 12:00 pm

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में चार दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है. इस बीच, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है.इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को पूर्ववत क्रमश: 71.84 रुपये, 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.62 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे. इसी तरह चारों महानगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 65.11 रुपये, 67.49 रुपये और 68.26 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे. इससे पहले मंगलवार को लगातार चौथे दिन डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.

आगे बढ़ सकती है कीमत

कच्चे तेल में चार दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है और अगर यह तेजी आगे भी जारी रही तो पेट्रोल और डीजल के भाव आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने के पहले पखवारे में नरमी रहने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. लेकिन हालिया तेजी के बाद उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में अब और राहत मिलने की उम्मीद कम हो गई है.

यूपी में क्‍या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 73.79 रुपये लीटर जबकि डीजल 65.40 रुपये लीटर मिल रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 73.65 रुपये और डीजल का भाव 65.26 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में क्रमश: 26.80 फीसदी और 17.48 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के कारण राज्य के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि दर्ज की गई.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App