कठलग की पहाड़ी का चप्पा-चप्पा जांचेगी शिमला की टीम

आज आएगी भू-वैज्ञानिकों की टीम; पहाड़ी के दरकने के कारणों का लगाएगी पता, उपायुक्त भी रहेंगे मौके  पर मौजूद

बिलासपुर –बारिश के कहर से बेघर हुए कठलग (करयालग) गांव के पीडि़त परिवारों को जिला प्रशासन 12 लाख 48 हजार रुपए की मदद देगा। मंगलवार को मदद की इस राशि की उपायुक्त कार्यालय से स्वीकृत हो गई है। इसके साथ ही बुधवार को जियोलॉजिस्ट (भू-वैज्ञानिक ) शिमला की एक टीम गांव में दरकी पहाड़ी की जांच करने पहंुचेगी। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए इस गांव में जाकर भू-वैज्ञानिकों की यह टीम लैंड स्लाइड के सही कारणों का पता लगाएगी। इसके अलावा पहाड़ी की पूरी जांच करेगी व देखेगीे कि कहीं इस पहाड़ी का फिर से दरकने या गांव के दूसरे घरों को इससे कोई खतरा तो नहीं। साथ ही उपायुक्त ने खनन विभाग को भी क्षेत्र में सर्वेक्षण करने के आदेश भी पारित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने पहाड़ी के दरकने से करीब एक करोड़ दो लाख 32 हजार रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है व 30 से 40 बीघा जमीन के प्रभावित होने की सूचना है। इस पूरे हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान पशुधन को हुआ है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि वह खुद बुधवार को जियोलॉजिस्ट की टीम के साथ स्पॉट पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेंगे।