कठलग को बसाने आएं आगे… यहां दें मदद

By: Aug 20th, 2019 12:14 am

प्रशासन ने भू-स्खलन से पीडि़त परिवारों की सहायता को खुलवाया बैंक खाता, जारी किया अकाउंट नंबर

घुमारवी –बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं की कसारू पंचायत के गांव कठलग (करयालग) में लैंड स्लाइडिंग की जद में आने से बेघर हुए सात परिवारों के पुनर्वास को मदद करने के लिए मददगारों के लिए प्रशासन ने बैंक में खाता खुलवा दिया है। यह खाता एचडीएफसी बैंक घुमारवीं में करयालग पुनर्वास फंड के नाम से खोला गया है। जिसका खाता नंबर 50100284483690 है तथा इसका आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0002969 है। इस खाते में लोग कुदरत के कहर से बेघर हुए परिवारों की मदद को स्वैच्छिक दान कर सकते हैं। जिससे बेघर हुए सात परिवारों का पुनर्वास हो सके। इस खाते में जमा पूंजी लैंड स्लाइड से बेघर हुए लोगों के पुनर्वास पर ही खर्च होगा। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद इससे अलग रहेगी। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भू-स्खलन से बेघर हुए सात परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने रविवार शाम व सोमवार तड़के शिविर स्थल में पहुंचकर व्यवस्थाएं जांचीं। काफी संस्थाएं तथा लोग प्रभावित परिवारों की मदद में जुटे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के परामर्श से बैंक में खाता खोला गया है। इस बैंक खाते में ऑनलाइन भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जबकि नकद व चेक के माध्यम से भी इस खाते में पैसे डाल सकते हैं। जिससे बेघर परिवारों के पुर्नवास को मदद मिल सके। जानकारी के मुताबिक मूसलाधार वर्षा के कारण उपमंडल घुमारवीं कि कसारू पंचायत के गांव (कठलग) करयालग में हुए भू-स्खलन से गांव के सात परिवारों के घर पूर्ण रूप से जर्जर और नष्ट हो गए हंै। प्रशासन ने आपदा के प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रभावित परिवारों को आश्रय देने के लिए शिव बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में ठहरने का प्रबंध किया गया है। एसडीएम स्वयं मौके पर जाकर सभी व्यवस्थाओं की जांच कर रहे हैं। इस मौके पर एसएचओ राकेश राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App