कठलग त्रासदी…विधानसभा गूंजी

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

विधायक राजेंद्र गर्ग ने पीडि़तों को विशेष राहत देने की उठाई मांग

घुमारवीं -बारिश के मौसम में कसारू पंचायत के कठलग गांव में आई आपदा का मसला विधानसभा में गूंजा। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने इस मामले को उठाया। विधायक ने कठलग व कुठाकर गांव के प्रभावित हुए परिवारों की व्यथा सदन के समक्ष रखी। विधायक ने सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इन बेघर परिवारों के लिए विशेष नीति बनाकर उनका पुनर्वास करके अधिक से अधिक सहायता करने की मांग की। विधायक गर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि इस मामले को सरकार के राहत प्रदान करने के सामान्य नियमों के तहत न आंकते हुए, वहां कोई विशेष आकलन करके राहत प्रदान की जाए। विधायक ने कहा कि वहां पर लोगों के समक्ष विकट स्थिति खड़ी हो गई है। लोगों के मकान के साथ-साथ उनकी जमीन भी चली गई है। वहां ऐसी स्थिति खड़ी हो गई कि न मकान बन सकते है और न ही खेत। विधायक गर्ग ने सदन में हेलिकाप्टर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने पहाड़ी के बीच फंसे प्रभावितों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले लोगों का भी आभार जताया। जिन्होंने संकट की इस घड़ी में साहस दिखाते हुए सांसत में फंसी 23 जिंदगियों को सकुशल बाहर निकाला।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App