कफोटा में प्रतिभा दिखाएंगे सतौन के खिलाड़ी

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

पांवटा साहिब। गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में छात्रों की सतौन जोन की अंडर-19 जोन स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि कांट्रक्टर राजेश बंसल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सोभा राम चौहान ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ विजय प्रकश ओझा, आदित्य बंसल, टीका राम शर्मा और चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा इकाई के अध्यक्ष अतर सिंह पुंडीर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर कफोटा स्कूल के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कफोटा स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम राष्ट्र गीत गाया। प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे सभी स्कूलों के खिलाड़ी ने मुख्यातिथि को सलामी दी। तत्त्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य वाईएम अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा कान्हा सो जा जरा गाने पर डांस की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति विचार सांझा किए। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने रूमती ठंडा पानी दे पिलाए पहाड़ी गाने पर छात्रा द्वारा खूबसूरत नाटी की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सोभा राम ठंुडू, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा योगेंद्र मोहन अग्निहोत्री, विजय कंवर एवं समस्त स्टाफ, कालेज से डा. एनआर गोपाल व समस्त महाविद्यालय स्टाफ, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक ज्ञान सिंह चौधरी, भूपिंद्र चौहान, जोन प्रभारी सुरेंद्र लखड़वाल, सह-प्रभारी  विनोद कुमार, समस्त खेल कार्य अधिकारी वृंद, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मंगी राम चौहान व कार्यालय स्टाफ, प्रधान ग्राम पंचायत बोकाला-पाब खेउटा राम शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत शिल्ला सरिता धीमान, उपस्थित समस्त पूर्व व वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि, अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति, कफोटा व्यापार मंडल, चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा, सनातन धर्म सभा कफोटा, विभिन्न विभागाध्यक्ष व कर्मचारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान धर्म सिंह ठुंडू, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति दाता राम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App