कबड्डी प्रतियोगिता में छाया गुम्मा

सुन्नी। शिमला ग्रामीण के करयाली में आयोजित की गई चार दिवसीय अंडर 14 आयु वर्ग की छात्र- छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। चार से सात अगस्त तक चलने वाली सुन्नी खंड की खेलकूद प्रतियोगिता में 27 विद्यालय के लभगभ 600 से ऊपर खिलाडि़यों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर बच्चों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में सफल रहने वाले खिलाडि़यों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने असफल रहने वाले खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे के लिए दुगने उत्साह से प्रयत्न करें। छात्रा वर्ग में कबड्डी में गुम्मा ने गड़काहन को हराया। वालीबाल में ठेला ने करयाली कोहराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो में दाड़गी प्रथम मडोड़घाट दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में करयाली ने डोमेहर को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। योग में खैरा तथा शतरंज में धरोगड़ा ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्र वर्ग में गीता निकेतन सुन्नी ने कबड्डी में पहला तथा पाहल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में भी गीता निकेतन ने ही बाजी मारी। नेहरा दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो में दाड़गी प्रथम मडोड़घाट दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में डोमेहर ने खैरा को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। योग एवं शतरंज में माध्यमिक विद्यालय शरोग प्रथम रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रा वर्ग में समूहगान एवं लोकनृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी ने पहला स्थान प्राप्त किया। एकांकी में खटनोल तथा सुगम संगीत में गीता निकेतन सुन्नी प्रथम रहे। शास्त्रीय संगीत में दाड़गी प्रथम गीता निकेतन दूसरे स्थान पर रहा। छात्र वर्ग में राघव पब्लिक स्कूल घेणी ने एकांकी में पहला स्थान प्राप्त किया। समूहगान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर प्रथम स्थान पर रहा। सुगम सगीत में ओगली पहले बसंतपुर दूसरे स्थान पर रहा। शास्त्रीय संगीत में ओगली प्रथम स्थान पर रहा।