कबड्डी में मैड़-वालीबाल में भरेड़ी चैंपियन

लदरौर –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में लड़कों की अंडर-19 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल में भरेड़ी, कबड्डी में मैड़ और बैडमिंटन में भोरंज को हराकर भरेड़ी स्कूल विजेता बना। रविवार को हुए वालीबाल खेल के पहले सेमीफाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल को पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के खिलाडि़यों ने भुक्कड़ को 20 के मुकाबले 14 अंक से पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया।  इसी तरह बैडमिंटन के पहले सेमीफाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी की जोड़ी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहन्वीं  को पराजित किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ को पराजित किया। फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी ने भोरंज का पराजित कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। कबड्डी खेल के पहले सेमीफाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुुक्कड़ को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड़ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा और मैड़ में कांटेदार टक्कर चल रही थी कि बारिश ने एक बार फिर से खलल डालकर खिलाडि़यों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने से रोक दिया, जिससे निर्णायकों को परिणाम घोषित करने में असुविधा हुई। इस मुकाबले में भी अंकों के आधार पर मैड़ को प्रथम स्थान हासिल प्राप्त हुआ। बारिश की वजह से आयोजकों को आधे समय तक ही मैच करवाने पड़े तथा इसके आधार पर नतीजे घोषित किए गए। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में भोरंज ब्लॉक के 18 स्कूलों के 285 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा ने किया। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ के प्रधानाचार्य विजय रणौत, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राज सिंह, झरलोग पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर, खेलकूद प्रतियोगिता समन्वयक अजीत सिंह, चमन लाल, प्रवीण शर्मा, जगदेव सिंह, नरेश अत्री, जगदीश चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।