कर्मियों से बात करेगा बिजली बोर्ड

By: Aug 26th, 2019 12:02 am

कर्मचारी यूनियन को मिला बैठक का न्योता, पांच सितंबर को मीटिंग

 शिमला -राज्य बिजली बोर्ड की कर्मचारी यूनियन को बातचीत का न्यौता मिला है। यूनियन ने प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया था,  लेकिन इससे पहले बोर्ड प्रबंधन ने बातचीत करने को बुलाया है। बताया जा रहा है कि 27 अगस्त को यूनियन ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शिमला में बुलाई थी, जिसे अब टाल दिया गया है। अब यह बैठक चार सितंबर को होगी और पांच सितंबर को बोर्ड प्रबंधकों के साथ चर्चा की जाएगी। इस बैठक में शायद कोई बात बन जाए लेकिन यदि आश्वासन ही मिला तो कर्मचारी यूनियन अपना फैसला प्रबंधकों को सुना देगी। गौर हो कि कुछ दिन पहले ही कर्मचारी यूनियन ने ऐलान किया था कि बोर्ड ने अपने कर्मचारी विरोधी फैसलों को यदि वापस नहीं लिया तो आंदोलन होगा। हाल ही में प्रबंधन ने अतिरिक्त सचिवों के दो पद खत्म कर दिए, जिसके बाद कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। खासकर मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी इससे नाराज हैं, क्योंकि प्रोमोशन के बाद अतिरिक्त सचिव के पद तक पहुंचना उनके लिए आखिरी सीढ़ी है। ऐसे में इसे खत्म किया गया है। इसके साथ पंजाब वेतनमान की तर्ज पर अभी वित्तीय विसंगतियां खड़ी हैं, जिनको दूर नहीं किया गया है। इन विसंगतियों को दूर करने के लिए कई बार आश्वासन मिल चुके हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा कर्मचारियों के मुद्दों पर प्रबंधन इस यूनियन के साथ बातचीत नहीं कर रहा था। इससे नाराजगी और अधिक बढ़ गई है। पांच सितंबर को बैठक के लिए यूनियन को न्यौता मिला है। अब देखना यह है कि इस दिन बैठक होती है या फिर से टल जाती है। चार सितंबर को यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई मामलों पर चर्चा होगी। निदेशक कार्मिक सीएस ठाकुर की ओर से यूनियन के महामंत्री हीरा लाल वर्मा के नाम पर न्यौता भेजा गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App