कश्मीर पर किसी भी हद तक जाएंगे

By: Aug 27th, 2019 12:07 am

इस्लामाबाद – कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने यूएन से लेकर मुस्लिम देशों तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लगी। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि कश्मीर का मामला द्विपक्षीय है और उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा जताया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी आवाम को संबोधित करते हुए खुद को कमजोर बताते हुए कहा कि उनका साथ कोई नहीं दे रहा है। इमरान खान ने कहा कि यूएन की जिम्मेदारी है कि कमजोर के साथ खड़े हों, लेकिन वह हमेशा ताकतवर का ही साथ देता है। सवा अरब की आबादी आपकी तरफ देख रही है। उन्होंने परमाणु हथियारों की धमकी देते हुए कहा कि दोनों तरफ परमाणु हथियार हैं। अगर युद्ध हुआ तो दोनों देशों के साथ पूरी दुनिया तबाह होगी। इमरान ने कहा कि हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। इस समय पाकिस्तान के आर्थिक हालात काफी खराब हैं। ऐसे में इमरान खान ने अपने संबोधन के जरिए अपनी आवाम को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा वह न्यूयार्क और अन्य बड़े देशों के सामने उठाएंगे। इस मामले में यूएनएससी की बैठक होने से ही मामला अंतरराष्ट्रीय हो गया है और पूरी दुनिया का ध्यान खींचा गया है। बता दें कि यूएनएससी की बैठक मे भी भारत ने स्पष्ट किया कि यह भारत का आंतरिक मुद्दा है और किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है। इमरान खान ने निराशा जताते हुए का कि आज दुनिया की ताकतें और मुसलमान देश भी मजबूरी की वजह से उनके साथ नहीं हैं, लेकिन वक्त के साथ वे उनका साथ जरूर देंगी। उन्होंने कहा कि आप मायूस न हों, हम पूरी दुनिया में कश्मीर के एंबेसेडर बनेंगे। मैं 27 सितंबर को यूएन में यह मुद्दा उठाऊंगा। इमरान ने कहा कि कश्मीरी के लोगों को भरोसा देने के लिए पूरे देश में हर हफ्ते एक इवेंट किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कालेज और सरकारी दफ्तरों के लोग हिस्सा लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App