कश्मीर पर संशय के बीच धड़ाम सेंसेक्स, 550 अंकों से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी भी लाल

By: Aug 5th, 2019 11:01 am

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी हलचल के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। 30 शेयरों बीएससई का सेंसेक्स 276 अंक टूटकर 36,842 पर खुला वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 101 नीचे आकर 10,895 पर खुला। जम्मू-कश्मीर में चल रही हलचल पर कैबिनेट की बैठक को लेकर शेयर बाजार का मिजाज भी नेगेटिव दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया। उधर, चीनी करेंसी युआन भी 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया और अन्य एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का जोर देखने को मिला। इन कारणों के अलावा बीते सप्ताह की गिरावट का असर अब भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह शेयर बाजार का मार्केट कैप भी छह महीने में पहली बार 2 लाख करोड़ डॉलर के नीचे पहुंच गया। फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, ऑटोमोबाइल सेक्टर की खराब हालत और ट्रेड वॉर के चलते भी मार्केट संकट से गुजर रहा है। सुबह 9:40 तक सेंसेक्स 557 अंक तक ढहकर 36,561.21 पर आ गया। इस समय केवल तीन शेयर ही हरे निशान में दिख रहे थे। वहीं निफ्टी भी 170 अंक तक गिर गया। निफ्टी के भी तीन ही शेयर फायदे में दिखाई दिए। बीएसई में केवल HDFC ही हरे निशान पर दिखा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App