कांगड़ा कालेज में चिकित्सा संबंधी जानकारी बांटी

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

कांगड़ा । एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा में मंगलवार को अमनदीप ग्रुप ऑफ हास्पिटल पठानकोट की एक टीम ने छात्रों को चिकित्सा संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं । इनमें प्रमुख रूप से किसी घायल व्यक्ति को किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है,  इसके बारे में अवगत करवाया । हास्पिटल की तरफ  से डा. रवनीत रंधावा सीनियर मेडिकल आफिसर के साथ योगेश पुरी, रविंद्र और राहुल भी उपस्थित रहे । इसमें कालेज के प्राध्यापकों डा. नरेश शर्मा,  डा. अरुणदीप, डा. आशीष मेहता, प्रो. यांचन डोलमा, प्रो. सुमित पठानिया, प्रो. आशीष धीमान व प्रो. ज्योत्सना सहित लगभग 80 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । अंत में कालेज के प्राचार्य डा. बलजीत सिंह पटियाल ने अमनदीप ग्रुप ऑफ  हास्पिटल से आई टीम का डीएवी कालेज के छात्रों को चिकित्सा संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारियां देने पर धन्यवाद किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App