कांगड़ा में छात्रा के वीडियो वायरल केस में एक दबोचा

By: Aug 8th, 2019 12:01 am

कांगड़ा – कांगड़ा के एक शिक्षा सस्थान की एक छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल मामले में एक गिरफ्तारी हो गई है। दो अगस्त को इस संबंध में पीडि़ता व उसकी मां ने कांगड़ा थाना मे इसकी एफ आईआर दर्ज करवाई थी। कांगड़ा थाना में मामला दर्ज हुआ था। बुधवार देर शाम कांगड़ा के एएसपी दिनेश कुमार ने थाना कांगड़ा में बताया कि इसमें एक अरोपी व्यक्ति सुमीत कुमार निवासी कांगड़ा, जो कि एक निजी सिम कंपनी का थोक विक्रेता है और कालेज रोड पर दुकान करता है, को कांगड़ा पुलिस ने शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सुमीत ने कुछ सिमें बेचने के लिए रंजत व्यास को दी थी, पंरतु काफी समय तक इनकी बिक्री न होने पर उसने सिमें वापस ले लीं। जिस सिम से यह वीडियो वायरल हुआ है, वह डेमो सिम डाटा व रिचार्ज के लिए है और इस सिम को रंजत से वापस लेने के बाद रि-एक्टिवेट किया गया है, पंरतु यह पहले रंजत के नाम पर थी, तो वापस लेने के बाद भी उसी के नाम पर मोबाइल सिम कंपनी में चल रही थी। एएसपी ने बताया कि अरोपी को गुरुवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि उसे छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो कहां से मिली। उन्होंने कहा कि यह भी पता लागाया जाएगा कि यह वीडियो किस-किस के पास गई और  अरोपी के पास कहां से आई। पुलिस इस वीडियो व मोबाइल की फोरेंसिक जांच भी करवाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App