कांगड़ा में जन्माष्टमी की धूम

By: Aug 25th, 2019 12:28 am

जिला भर के मंदिरों में खूब उमड़ा आस्था का सैलाब, जगह-जगह सजे लंगर

सकोह में भक्तों ने छका लंगर

धर्मशाला। पिंग्लेश्वर महादेव मंदिर सकोह में शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर में भक्तों के लिए प्रसाद के तौर पर कांगड़ी धाम का आयोजन मंदिर कमेटी व क्षेत्रवासियों के सहयोग से रहा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रसाद के रूप में कांगड़ी धाम का आयोजन किया गया। इसमें सभी भक्तों ने बहुत ही प्रेम से लंगर ग्रहण किया। 

लिटिल फ्लावर स्कूल में मथुरा की झलक

रैत ।   लिटिल फ्लावर स्कूल दुराना  में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थी स्कूल यूनिफार्म की बजाय श्रीकृष्ण, सुदामा, ग्वाला, राधा्र रूकमणी व मीरा आदि की वेशभूषा में स्कूल आए। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो लिटिल फ्लावर स्कूल मथुरा बन गया हो।  इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रिंसीपल किशोर चंद चौधरी और ग्राम पंचायत डोल के खैरियां वार्ड सदस्य नीलम राणा ने बतौर  मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के मुख्याध्यापक राकेश कुमार ने समस्त लोगो को बधाई दी। इस अवसर पर सभी बच्चों के अभिभावको ने भी अपने बच्चों की प्रस्तुतियों का लुत्फ  उठाया । इस अवसर पर राजेश कुमार सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App