कांगड़ा में बारिश से तबाही

By: Aug 18th, 2019 12:20 am

सौरभ वन विहार को फिर बहा ले गई न्यूगल

पालमपुर -शनिवार सुबह  एक वर्ष के अंतराल के बाद न्यूगल खड्ड ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते पिछले वर्ष बाढ़ से बचे सौरभ वन विहार के अन्य भाग को भी तहस-नहस कर दिया है।  न्यूगल खड्ड में बाढ़ आने की सूचना प्रशासन को मिली, तो पालमपुर के तहसीलदार वेद प्रकाश व पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि  जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ओम हाइडल प्रोजेक्ट के छह कर्मचारी बाढ़ आने के कारण  अंदर ही फंस गए थे। प्रशासन ने रेस्क्यू के दौरान इन सभी कर्मचारियों को सकुशल घटनास्थल से बाहर निकाल लिया है । उधर, पालमपुर के एसडीएम पंकज शर्मा ने न्यूगल खड्ड के आसपास रहने वाले सभी बाशिंदों को हिदायत दी है कि खड्ड के पानी से दूर ही रहें।  बताते चलें कि शनिवार सुबह धौलाधार के पहाड़ों में बादल फटने की वजह से  न्यूगल खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई । इस बाढ़ ने फिर से सौरभ वन विहार को तहस-नहस कर दिया। एक वर्ष के अंतराल में रिटेनिंग वॉल न लगने के कारण फिर से बचे हुए भाग पानी ने  उजाड़ दिया है।

चामुंडा में बनेर ने बरपाया कहर

श्रीचामुंडा जी –शुक्रवार रात को हुई भयंकर बारिश से चामुंडा मंदिर के साथ बहती बनेर खड्ड में बाढ़ आ गई। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसे देखने में भी डर लग रहा था।  श्रीचामुंडा मंदिर से दुर्गा मंदिर तक जोड़ने वाले पुल में पानी के तेज बहाव के कारण कंपन शुरू हो गई, जिस कारण दोनों तरफ  से आने-जाने वाले रस्ते को बंद कर दिया गया।  मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही श्मशानघाट के ऊपर से पानी गुजरने के कारण वहां रखी लकडि़यां भी पानी के तेज बहाव में बह गई । साथ ही श्मशानघाट की नींव के पत्थर भी पानी में बह गए।  शिव मंदिर के साथ बना श्मशानघाट भी पानी और रेत से भर गया।   पुलिस के पास दो होमगार्ड तैनात किए गए हैं, ताकि कोई पानी के पास न जाए। इस दौरान चामंुडा मंदिर अधिकारी सुमन धीमान ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App