कांग्रेस और विपक्षी दलों के कश्मीर दौरे पर सवाल खड़े किए मायावती ने

By: Aug 26th, 2019 2:14 pm
 

 बहुजन समाज पार्टी(बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के बिना अनुमति के जम्मू.कश्मीर के दौरे पर ऐतराज जताते हुए कहा कि ऐसा कर उन्होंने केंद्र और राज्य के राज्यपाल को राजनीति करने का मौका दे दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में नौ विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू.कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के बाद वहां की स्थिति का मौके पर जायजा लेने के लिए शनिवार को श्रीनगर के दौरे पर गया था, किंतु प्रशासन ने उन्हें हवाई अड्डे पर ही रोक दिया था। बाद में प्रतिनिधिमंडल वापस लौट आया था ।सुश्री मायावती ने सोमवार को कई ट्वीट किए और कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के बिना अनुमति के श्रीनगर जाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा“ देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरांत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा । इसका थोड़ा इंतजार किया जाये तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।”सुश्री मायावती ने कहा, “ ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केंद्र और वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है ? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App