कांग्रेस ने घेरा डीसी आफिस

बिलासपुर -जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकारी उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बंबर ठाकुर ने कहा कि कोलडैम विस्थापितों को एक प्रतिशत हिस्से की राशि जारी करने की मांग की गई थी, लेकिन  भाजपा की सभी नितियां जन विरोधी साबित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय मंजूर हुई योजनाएं अधर में लटका दी गई हैं, चाहे  सड़क हो या पानी की हो या फिर सामुदायिक भवन की हो। भाजपा के विधायक इन कामों को रोका कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे है। कोलडैम की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को निःशुल्क बिजली मुहैया करवाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कोलडैम विस्थापितों के समझौते में उनको बिजली का एक प्रतिशत हर महीने मिलना तय हुआ था। इसी तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा दिया जाने की बात कही थी, लेकिन राशि दो सालों से डीसी कार्यालय के पास है, लेकिन विस्थापितों तक यह राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने ही गृह जिला के ज्वलंत मुद्दे को हल नहीं कर पाए हैं। बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भाखड़ा विस्थापितों को आबंटित प्लांटों के कब्जे भी विस्थापितों को नहीं मिले हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह प्लांट भाखड़ा विस्थापितों का अलॉट हो गए थे, लेकिन जैसे ही केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो यह कार्य भाजपा सरकार द्वारा रोक दिया गया।