कांग्रेस विधायकों पर बनाए जा रहे झूठे केस

By: Aug 16th, 2019 12:18 am

ऊना –सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के विरुद्ध झूठे मामले बनाए जा रहे है। यह आरोप ऊना परिधि गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान सुजानपुर विस क्षेत्र से विधायक राजेंद्र राणा ने लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों को राजनीतिक प्रतिशोध के चलते निशाने पर लिया जा रहा है। पहले डलहौजी विस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व विधायिका आशा कुमारी पर मामला बनाने का प्रयास किया गया, अब ऊना सदर विस क्षेत्र से विधायक सतपाल सिंह रायजादा द्वारा अवैध खनन व नशे के कारोबार के सत्ताधारी दल के सरंक्षण में फलने-फूलने के विरुद्ध उठाई गई आवाज को दबाने के लिए शराब के मामले में फंसाने की असफल व्यूह रचना की गई। राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की दमनकारी नीतियों के आगे झुकने वाली नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस विधायक दल पुरी एकजुटता के साथ राजनीतिक प्रतिशोध की इस कार्रवाई का डटकर मुकाबिला करेेगे। उन्होंने कहा कि इसी माह होने वाले विस के मानसून सत्र में इन मसलों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेखूवेला में शराब के मामले में कांग्रेस विधायक को जानबूझ कर घसीट कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। जबकि न तो वह मौके पर थे, न ही उनकी कोई इस पुरे मामले में कोई भूमिका थी। राजेंद्र राणा ने कहा कि विधायक की गाड़ी तो घटनास्थल पर महज दो पक्षों में रात के समय हो रही लड़ाई के दौरान मानवीय दृष्टि से रूक कर मामले को जानने का प्रयास करने के चलते रूकी, लेकिन एक साजिश के तहत इस प्रकरण में विधायक को घेरा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने विधायक की गाड़ी में शराब की पेटियां तक रखने का असफल प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा उन्हें खनन, ड्रग्ज व शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला ऊना में सबसे अधिक अवैध खनन का कार्य हो रहा है तथा राजनीतिक प्रश्रय में यह धंधा फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि विस की उच्चस्तरीय अहम समिति की ऊना में बैठक के दौरान भी खनन का मसला उठा था तथा समिति ने जिला व पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के भीतर सभी अनाधिकृत डंप हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंेने कहा कि इस मसले को भी विस में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पुलिस बल पर भारी दबाव डालकर राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध झूठे मामले बनाए जाने पर मजबूर किया जा रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इस धक्काशाही का जबाव देगी तथा जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता तिलकराज सैणी, मीडिया प्रभारी वरूण पुरी व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App