कालेजों को नए प्रिंसीपल जल्द

By: Aug 6th, 2019 12:01 am

92 एसोसिएट प्रोफेसर्ज का पैनल तैयार, कइयों की नहीं आई एसीआर

शिमला – प्रदेश के सरकारी कालेजों को जल्द नए पिं्रसीपल मिलेंगे। शिक्षा विभाग ने 92 एसोसिएट प्रोफेसर्ज का पैनल तैयार कर दिया है। वहीं, कालेजों में तैयार एसोसिएट प्रोफेसर्ज की लिस्ट को वेबसाइट पर डाल भी दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई इस अधिसूचना के माध्यम से ये भी निर्देश दिए गए हैं। इन पैनल में प्रोफेसर्ज की एसीआर पूरी तरह से नहीं आई है। ऐसे में प्रोमोशन की सूची बनाने को लेकर कई दिक्कतें आ सकती हैं। शिक्षा विभाग ने संस्कृत कालेज सहित अन्य कालेज के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वह एक हफ्ते के भीतर सीनियोरिटी के हिसाब से एसीआर बनाकर भेजें। एससीआर के माध्यम से प्रधानाचार्यों को यह भी बताना होगा कि ये शिक्षक कितने सालों से संस्थान में सेवाएं दे रहा है। वहीं अभी तक शिक्षा को लेकर किए गए बेहतर कार्यों की रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए हैं। गौर हो कि प्रदेश में मौजूदा समय में 50 से 60 प्रधानाचार्यों के पद खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में प्रधानाचार्यों की नई नियुक्ति होने से बड़ी राहत मिलेगी। विभागीय जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग इसी माह 92 शिक्षकों के तैयार किए गए पैनल की छंटनी करेगा। इसमें वरिष्ठता और सबसे अच्छी एसीआर होने पर उक्त प्रोफेसरों को प्रोमोशन का तोहफा मिलेगा।

नए संस्थानों में प्रधानाचार्यों की कमी

राज्य में खुले नए कालेजों में प्रधानाचार्यों की कमी सबसे ज्यादा है। ऐसे में नए प्रधानाचार्यों की रेगुलर नियुक्ति होने के बाद नए कालेजों में शिक्षा का स्तर सुधरने की उम्मीद भी इससे हो गई है। विभाग ने प्रधानाचार्य को गंभीरता से कालेज में तैनात प्रोफेसरों की एसीआर बनाकर भेजने को कहा है। विभाग के अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि तय समय पर रिपोर्ट न भेजने पर प्रधानाचार्यो से जवाब भी तलब किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App